पाकिस्तान में अति अल्पसंख्यक सिन्धी समाज के धर्म स्थल संत सतराम धाम पर हमला, तोड़फोड़, सिन्धी समाज के लोगों का जबरन धर्म परिवर्तन कराने, मुस्लिम लङको से जबरदस्ती विवाह कराना एवं धार्मिक ग्रंथों का अपमान के विरोध में श्री पूज्य सिन्धी पंचायत मंडला द्वारा स्थानीय चिलमन चौक में सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया गया ।
तत्पश्चात विरोध रैली निकालकर कलेक्टर महोदय मंडला श्री जगदीश चन्द्र जटिया जी को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं संयुक्त राष्ट्र महासचिव के नाम ज्ञापन सौंपकर तत्काल दोषियों पर कार्यवाही की मांग की गई ।देश में सभी जगह इस घिनौनी हरकत का पुरजोर विरोध किया जा रहा है । पंचायत के आह्वान पर सामाजिक जनों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन तक अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर इस विरोध रैली में शामिल होकर सामाजिक एकता का परिचय देते हुए पुरजोर विरोध किया । सिंधी पंचायत के द्वारा बताया गया कि पाकिस्तान में अब महिलाएँ और बेटियां सुरक्षित नही हैं । सिंध प्रांत में डेंटल काॅलेज में पढ़ने वाली छात्रा नमृता चंदानी की संदेहास्पद हत्या का विरोध पूरे देश में किया जा रहा है । पुतला दहन और ज्ञापन के मौके पर अध्यक्ष गणेश प्रसाद जसवानी, गोवर्धन दास सीरवानी, मोहन तलरेजा, रोचीराम गुरवानी, पुरषोत्तम दास क्षत्री, सुशील पमनानी, गिरीश चंदानी, गोवर्धन दास ईसरानी ,ईश्वर लालवानी, मोहन लाल चंदानी, राजकुमार पमनानी, मोहन लाल क्षत्री, गुलशन वरदानी, पारस असरानी, जगदीश पमनानी एवं समाज के बङी संख्या में वरिष्ठ जनों एवं युवाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर विरोध किया और दोषियों पर कार्यवाही के लिए ज्ञापन दिया