गौसेवा रक्तदान संगठन के नेशनल अवार्ड का किया गया जगह -जगह स्वागत संगठन ने सेवा क्षेत्र माध्यम से मण्डला का किया नाम रोशन इसलिए मिला सेवा क्षेत्र का पहला नैशनल अवार्ड

दिनांक 22/09/2019 को मण्डला के गौसेवा रक्तदान संगठन को जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) में ह्यूमन सोशल फाउंडेशन द्वारा आयोजित नैशनल अवार्ड सेरेमनी & नैशनल कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर श्री साई प्रसाद प्रभाकर  जी द्वारा सम्मानित किया गया एवं संगठन द्वारा रखी गई 12 सूत्रीय मांगो पर शीघ्र निर्णय देने का आश्वाशन दिया गया ।
       हर्ष का विषय है कि हमारे जिले से प्रारंभ हुए इस संगठन ने 2018 में राज्य स्तरीय अवार्ड के बाद अब लगातार रक्तदान कर लोगों को जीवनदान एवं चोंटिल गौमाता की सेवा , शांत हुए गौमाता का विधि विधान से साँथ अंतिम संस्कार जैसी सेवा कर सेवा क्षेत्र में राष्ट्रीय अवार्ड लाकर न अकेला संगठन अपितु सम्पूर्ण जिले , समस्त रक्तवीरों एवं गौसेवकों का नाम रोशन किया है।
अवार्ड लेकर  गौपुत्र दिलीप चंद्रोल, अंजनिया ब्लॉक अध्यक्ष मयंक अग्रवाल जी भाईसाब एवं विवेक परिहार जी 24/09/2019 को मण्डला पहुंचें जहाँ पर संगठन से समस्त सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा स्वागत रैली निकाली गई वहीं भाजपा के नगर अध्यक्ष जयदत्त झा  ने किया स्वागत वहीं एवं कटरा केफे में जैन साहब ने किया संगठन का स्वागत वहीं विधायक अशोक मश्कोले जी एवं पत्रकार भाई नीरज अग्रवाल जी ने किया स्वागत वहीं राजस्थान में कार्यक्रम आयोजित कि जानकारी गौ पुत्र दिलीप चन्द्रौल द्वारा दी गई वहीं दिलीप चन्द्रौल ने यह नेशनल अवार्ड पर संगठन के सदस्यों के अलावा जो संगठन में सहयोग करते हैं उनका भी पूरा श्रेय रहा ये बोलकर सभी का पूरे संगठन की ओर से बधाई दी एवं रक्तविरो की टोली कटरा से बढ़ चोराहा होते हुए मां नर्मदा जी की पूजन कर सबसे पहले मां नर्मदा जी को सभी ने नमन किया और फिर यूवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राहुल जैन ने अन्य ईकाई से आते हुए पदाधिकारी एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया स्वागत रेली में ये ईकाई के भाई रहे सामिल  मंडला के अंजनिया के खडदेवरा पदमी, काकाईया, देवगांव,लफरा,बम्हनी,करिया गांव, कटरा ईकाई रही समलित !


Popular posts
उज्जैन की मस्जिद में लोगों को इकट्ठा कर मौलवी ने नमाज पढ़वाई, एफआईआर
बेंगलुरु में 3 चार्टर्ड प्लेन तैयार, दिल्ली से ज्योतिरादित्य सिंधिया का इशारा मिलते ही भरेंगे उड़ान
विधायकों के साथ बस में ही बैठकर लौटे शिवराज, कैमरे देख कांग्रेस विधायकों ने दिखाया विक्ट्री साइन
65 साल की महिला और 54 साल के व्यक्ति की मौत; कुल 75 पॉजिटिव, अस्पताल से भागे मरीज ने पत्नी, बेटी समेत 12 को संक्रमित किया